नई दिल्ली। हाल ही की खबरों में एक्टर अनुपम खेर की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है। बताते चलें कि, एक्टर खेर ने पीएम मोदी से मुलाकात दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास 7 में की थी जिस दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है।
मुलाकात में दी खास भेंट
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर एक्टर अनुपम खेर ने तोहफे के तौर पर मां का भेजा हुआ गिफ्ट भी दिया। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पीएम मोदी के साथ पर फोटोज शेयर करते हुए देश के लिए कर रहे उनके काम और मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। आज आपसे मिलकर मन और आत्मा दोनो प्रसन्न हुए।आप देश के लिए, देशवासियों के लिए दिन रात जो कार्य और मेहनत कर रहें है उसके लिए आपको धन्यवाद कहने का मौका मिला। जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम और दुलारी जी हमेशा याद रखेंगे। प्रभु आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखे। और ऐसे ही हम सबको ऊर्जा देते रहें! जय हिंद!”।
बहुत-बहुत धन्यवाद @AnupamPKher जी। यह आदरणीया माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है। https://t.co/6hFfd7ivmJ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2022
उपहार को पाकर खुश हुए मोदी
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “बहुत-बहुत धन्यवाद अनुपम खेर जी। यह आदरणीया माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है।”