Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट की दुनिया के भगवान यानि की क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहां पर क्रिकेट के इतिहास में उनका कीर्तिमान भव्य दर्ज है वहीं पर आज भी सचिन के बल्ले को फैंस याद करते है।
16 की उम्र में शुरू किया था करियर
आपको बताते चलें कि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। जहां पर क्रिकेट के प्रति उनका रूझान बचपन में ही बढ़ते देख परिवार ने क्रिकेट एकेडमी जॉइन करवाई थी। बताते चलें कि, क्रिकेट के इस सितारे ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ क्रीज पर उतरे तेंदुलकर ने 24 साल तक मैदान पर अपना जलवा बिखेरा था। अपने शानदार खेल प्रदर्शन के चलते सचिन के नाम क्रिकेट के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. टेस्ट में जहां सचिन के बल्ले से 15921 रन निकले हैं वहीं वनडे में उनके नाम 18,426 रन हैं. क्रिकेट का कोई भी बल्लेबाज सचिन के आस-पास भी नहीं है।
22 साल तक क्रिकेट में दिखाया मस्त खेल
आपको बताते चलें कि, तेंदुलकर ने 22 साल तक क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने 445 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट फॉर्मेट में भी सचिन के नाम 200 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है। बताते चलें कि, अभी हाल ही में सचिन ने 2022 टेस्ट खेलने के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहा था।