बिहार। इस वक्त की खबर राज्य से सामने आ रही है जहां पर एक नया कीर्तिमान रचा जाने वाला है जहां पर बिहार वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर एक साथ 75 हजार झंडे फहराए जाएंगे। जिसके चलते राज्य का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। बेहद खास पल बिहार के हिस्से में आने वाला है।
वीर कुंवर सिंह की जयंती पर होगा कारनामा
आपको बताते चलें कि, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भोजपुर के जगदीशपुर से बनेगा जहां पर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर यह इतिहास रचा जाएंगा। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जगदीशपुर पहुंच चुकी है। बताते चलें कि, राज्य के लिए यह बड़ा कार्यक्रम होगा जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लगभग 16 सौ अधिकारी और कर्मचारी इस पूरे कार्यक्रम में रहेंगे जहां झंडा फहराया जाएगा। इस मौके पर ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। इसके अलावा जिन-जिन लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज होगा उनके फिंगर प्रिंट भी लेने की तैयारी की गई है। ताकि सही तरीके से हो जाए।
पाकिस्तान के नाम था रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड अब तक के मामलों में पाकिस्तान के पास था। जहां पर एक साथ 57,500 राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए थे। जिसे अब भारत बड़े स्तर पर तोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गांव वालों को भी निमंत्रण दिया गया है।