Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली में हिंसा का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर हाल ही में इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ी मांग उठाई है जहां पर देश भर में NRC कानून लगाने की मांग की है। इसके अलावा अन्य तीन आरोपियों पर भी NSA लगाया जाएगा।
अब सपा पार्टी का होगा दौरा
आपको बताते चलें कि, आज समाजवादी पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम जहांगीरपुरी जाएगी, इनमें सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क और एसटी हसन भी शामिल हैं। वहीं नेताओं के दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके में हाई सिक्योरिटी की बैरिकेडिंग की है। बताते चलें कि, मामले में आगे जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके के सभी CCTV फुटेज को इंस्टॉल किया है।