राजनांदगांव। देश-प्रदेश से लगातार सामने आ रही सड़क हादसों की घटनाओं के बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भीषण हादसे की बड़ी खबर आ रही है जहां पर कार हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। बता दें कि, यह हादसा दरमियानी रात करीब दो बजे हुई है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा खैरागढ़ रोड में सिंगारपुर के पास घटित हुआ है जहां पर खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर की पत्नी अपनी बेटियों के साथ कार में बालोद से रात करीब 12 बजे खैरागढ़ लौट रहे थे। तभी रात लगभग दो बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया मे कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसके बाद भीषण हादसे में कार में आग लग गई। जिसमें सवार सभी लोग जिंदा जल गए।