मानेसर:भारतीय बाजार के स्कूटर सेगमेंट में Honda Motorcycle एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने Honda Activa के बाद अब कई इलेक्ट्रिक वाहन के कई प्रोडक्ट लॉन्च करने का प्लान बना रही है वही कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमारी योजना अपने मानेसर स्थित विनिर्माण(Manufacturing Hub) संयंत्र को निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने की है। कंपनी ने प्रवेश स्तर की 100 सीसी मोटरसाइकिल खंड में उतरने और भविष्य में कारोबारी रुपरेखा के तहत निर्यात बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।
होंडा बढ़ाएगी निर्यात
आपकों बताते चलें एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एचएमएसआई, होंडा की वैश्विक विशेषज्ञता के तालमेल के साथ भारत में अपना और दायरा बढ़ाएगी।’’ वर्तमान में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों के लिए तंत्र बनाने में लगी हुई है। ओगाता ने कहा, ‘‘कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने नए मॉडलों के कारोबार को बढ़ावा देने के साथ कम मूल्य के मोटरसाइकिल बाजार में भी उतरने की योजना बनाई है।
कितनें देशों को करती है होंडा निर्यात
वर्तमान में एचएमएसआई 40 देशों को अपने वाहनों का निर्यात करती है। एचएमएसआई के निदेशक यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘हालांकि, आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दे अभी भी बने हुए हैं। उद्योग को जिंसों और ईंधन की कीमतों में भी वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हम पिछले वित्त वर्ष के निचले आधार पर बाजार में सुधार की उम्मीद करते हैं।