Delhi Jahangirpuri Violence: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों में दिल्ली हिंसा का मसला जहां पर अब तक नहीं सुलझा है वहीं पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई पर इस वक्त का बड़ा फैसला सुनाया है। जहां पर बुल्डोजर की यह कार्रवाई यथावत जारी रहेगी। जिस पर बीते दिन भी रोक लगी थी।
जानिए क्या है SC का फैसला
आपको बताते चलें कि, आज गुरूवार को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन मामले दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सुनवाई शुरू की थी जिसके बाद आज फिर सुनवाई कर फैसला सुनाया है। जिसमें कोर्ट ने कहा कि, MCD की कार्रवाई पर रोक जारी रहेगी तो वहीं पर इस मामले पर आगे की सुनवाई दो हफ्ते बाद की जाएगी। जब तक अतिक्रमण क्षेत्रों में किसी प्रकार की कार्रवाई या बुल्डोजर नहीं चलाया जाएगा।
पूरे देश में नहीं लगी रोक
आपको बताते चलें कि, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यह रोक का आदेश पूरे देश में प्रभावी नहीं है। सिर्फ जहांगीरपूरी में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी, तो वहीं पर इस फैसले का उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में हो रही ऐसी कार्रवाई पर असर नहीं पड़ेगा। जहांगीरपुरी मामले में ऑपरेशन बुलडोजर के खिलाफ दायर याचिका पर दुष्यंत दवे और कपिल सिब्बल ने पैरवी की। इसके अलावा MCD की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता मौजूद रहे।