नयी दिल्ली: (Kia Ev6 Electric Ca)जहां हर तरफ मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनो ने धूम मचा रखी हैं। वही दूसरी तरफ किआ कार वाहन निर्माता किआ इंडिया की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखने की योजना है और इसी क्रम में वह इस वर्ष के अंत तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान ईवी6 ( Kia Ev6 Electric Ca)बाजार में उतारेगी। वही अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल की बिक्री करती है। उसकी इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग 26 मई से शुरू कर देगी ।जिसके कुछ समय बाद इसे देश में लॉन्च किया जाना तय है. किआ कंपनी देश में सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएगी। जिसका साफ मतलब है कि किया की जैसी बुकिंग शुरु होगी वैसे ही कुछ मिनटों में बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जाने कितने वैरियंट में होगा लॉन्च
EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी आवेदन किया है.
जाने किआ प्रबंधक पार्क ने क्या कहा
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। पार्क ने कहा, ‘‘ईवी6 के लिए बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। इसे भारत में जल्द ही उतारा जाएगा।
क्या है इसके खास फिचर्स
5-यात्री स्पोर्ट क्रॉसओवर
मानक एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स
प्रकृति से प्रेरित चिकनी वायुगतिकीय सतह
जीटी-लाइन एक्सक्लूसिव फ्रंट और रियर बॉडी-कलर एक्सेंट
जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी एक्सक्लूसिव 20-इंच व्हील्स
एम्बेडेड सिल्हूट लैंप के साथ अद्वितीय रियर रूफ स्पॉइलर 7.रूफ कार्गो कैरियर्स के लिए एक्सेसरी रूफ रेल्स उपलब्ध हैं
पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
320hp तक और 446 lo-fi का टार्क
उत्कृष्ट संचालन के लिए गुरुत्वाकर्षण का निम्न केंद्र और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन उपलब्ध
दोहरी मोटर ई-एडब्ल्यूडी 2,300 पाउंड रस्सा करने में सक्षम
4.6 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे (एडब्ल्यूडी)
स्मार्ट तरीके से ड्राइव फिचर्स
इवेसिव स्टीयरिंग असिस्ट के साथ ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी
ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर
सराउंड व्यू मॉनिटर
ब्लाइंड-स्पॉट टकराव से बचाव
HDA2 – अर्ध-स्वायत्त ड्राइविंग तकनीक पर हाथ