दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा:(Delhi Jhangirpuri violence) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने को लेकर भाजपा (BJP) को लेकर कहाँ जो मकान और दुकान अनाधिकृत थे तो क्या सात साल से बीजेपी सरकार सो रही थी।
दिल्ली हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान
आपकों बता दें कि जब से दिल्ली में हिंसा शुरु हुई है। तब से सभी राजनैतिक दलों के नेता एक के बाद एक ट्वीट करने में लगे हैं इसी बीच AIMIM के प्रमुख नेता औवैसी ने अपने बयान में कहाँ है की सरकार ने एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। कौन अपराधी है। इसका फैसला कोर्ट करेगा। इतना ही नही ओवैसी ने कहा आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा। ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी