Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली में इस वक्त की तेज खबरों में जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद छाए बादल जहां पर छंटने का नाम नहीं ले रहे है वहीं पर आज दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप सामने आया है जहां पर कार्रवाई पर रोक लगाने के साथ कोर्ट ने विरोध भी जताया है।
जानें क्या है सुप्रीम कोर्ट का रूख
अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कार्रवाई को रोकने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद ही बताया जा रहा है कि, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई जारी है। जहां पर उस याचिका पर सुनवाई की जाएगी जिसमें दंगे के आरोपियों के घर गिराने का विरोध किया गया है। बताया जा रहा है कि, कोर्ट आने वाले दिन 21 अप्रैल को आगे की सुनवाई करेगा।
जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया गया है: विशेष पुलिस आयुक्त(कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक, दिल्ली pic.twitter.com/jQGmhb35TF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2022
आदेश के बाद भी जारी रही कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, सुप्रीम कोर्ट से आदेश जारी होेने के बाद भी कार्रवाई कई स्थानों पर जारी रही। इस मामले में दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फैसला लेगी।