नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा राजमार्ग पर बड़ी खबर सामने आई है (Noida News) जहां पर पुुलिस ने खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना रबूपुरा पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी में प्रयुक्त होने वाले वाहन, उपकरण, देसी तमंचा व चाकू बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के आधार पर
पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना रबूपुरा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर फलैदा कट के पास से हारून, अफजाल तथा नदीम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी मे उपयोग होने वाला एक ट्रक ,देसी तमंचा ,कारतूस, चाकू तथा हाईवे पर खड़े वाहनों के टैंक से डीजल चोरी करने में प्रयोग होने वाले बाल्टी, ड्रम, पाइप, पेचकस आदि बरामद किया है।
पूछताछ के बाद बताया
इस मामले में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रात के समय ट्रक खड़ा करने वाले चालकों के ट्रक के पास अपनी गाड़ी ले जाकर खड़ी कर देते हैं, और ट्रकों के डीजल टैंक को खोल कर उससे तेल चोरी करते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदात में अपनी संलिप्तता कबूली है।