Afganistan Bomb Blast: देश पर जहां तालिबान का कब्जा बना हुआ है वही पर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज यानि मंगलवार को राजधानी काबुल के स्कूल समेत ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा बम धमाका होने की खबर सामने आई है जहां पर हादसा इतना बड़ा था कि, 20 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानें क्या है पूरा हादसा
आपको बताते चलें कि, यह घटना अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से सामने आई है जहां पर दश्त-ए-बर्ची इलाके में स्थित अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने बड़ा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, मौके पर दो बड़े धमाके हुए थे जिसमें स्कूल के 20 बच्चों की मौके पर मौत हो गई ये सभी स्कूल के अंदर थे। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच जहां पर शुरू कर दी है वहीं पर हमलावरोे को पकड़ने के तलाशी अभियान शुरू किया है।
हमले में शिया समुदाय को बनाया निशाना
आपको बताते चलें कि, हमले में हमलावरों ने शिया समुदाय को निशाना बनाया था जहां पर हमले के पांच के गिरोह मे आए हमलावरों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि, जिस इलाके में हमला हुआ वह शिया बहुल इलाका है. विस्फोट अब्दुर रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्र थे।