आगर मालवा। शनिवार को जम्मू काश्मीर में हुई Aagar Malwa Arun Sharma News एक मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अरुण शर्मा को उनके ग्रह ग्राम कानड़ में पूरी राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। हजारों आंखों उनके अंतिम दर्शन के लिए गड़ी थी। आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत श्री अरुण शर्मा ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। शहीद अरुण के इस त्याग पर मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने उनकी वीरता पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन अर्पित किए थे।
नायब तहसीलदार कमल सिंह सोलंकी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया था कि आर्मी जवान अरुण पुत्र मनोहर शर्मा (24) निवासी कानड़ जम्मू कश्मीर में पदस्थ थे। जो शनिवार को एक मुड़भेड़ में शहीद हो गए थे। श्रृद्धांजलि देने के लिए फौजी का पार्थिव शरीर कानड़ के कृषि उपज मंडी में रखा गया। जवान के पार्थिव शरीर की कानड़ पहुंचने की जानकारी लोगो को जैसे ही मिली तो बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। जिले के कानड़ निवासी 28 वर्षीय अरुण शर्मा 2015 से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं एसपी श्री राकेश कुमार सगर ने आगर मालवा जिले के कानड़ पहुँचकर शहीद अरुण शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।@CMMadhyaPradesh @mohdept @CommissionerUJN pic.twitter.com/rNyvlcsckK
— PRO JS Agar-Malwa (@PROJSAgar_Malwa) April 18, 2022