BHOPAL:बीते 6 अप्रेल से डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नजर नहीं आए लेकिन इसका इसकी कीमत अब भी 100 रुपए प्रति लीटर पर टिकी है, जिसका असर भी दिखाई देने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। जहां पेट्रोल की बिक्री 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, तो वहीं डीजल की बिक्री में करीब 15 फ़ीसदी की गिरावट नजर आई है। बीते दिनों जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हुए उसके बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा देखा गया, हालांकि अभी 6 अप्रैल के बाद से इनके दामों में इजाफा नहीं देखा गया है। इस साल अब तक करीब ₹10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है।MP DISAL PETROL PRICE
कहां कितना भाव
मध्यप्रदेश में भी आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नजर नहीं आए। आज पेट्रोल की कीमत 119.21 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई, तो वहीं डीजल की कीमत 102.16 रुपए प्रति लीटर रही। अगर मालवा, बडवानी, बेतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, गुना, होशंगाबाद, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नरसिंहपुर, पन्ना, नीमच, राजगढ़, सिओनी, शिवपुरी, सीधी में आज पेट्रोल की बिक्री ₹119 प्रति लीटर के दाम पर की गई। अलीराजपुर, अनुपुर, बालाघाट, सतना, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, उमरिया में आज पेट्रोल ₹120 प्रति लीटर के आसपास में बिका। अशोकनगर, भिंड, भोपाल, दतिया, देवास, हरदा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, खरगोन, मंडला, मुरैना, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, सिंगरौली, टीकमगढ़ और विदिशा में आज पेट्रोल की कीमत ₹118 प्रति लीटर के आसपास देखी गई।