आजकल कबूतरों को दाना डालना धर्म कर्म से जोड़कर देखा जाता है। आपने कई लोगों को देखा होगा कि वह सुबह शाम कबूतरों को दाना डालते है। लोग घरों की बालकनी, मंदिर के बाहर कबूतरों को दाना खिलाते है। लेकिन क्या आपको पता है कि कबूतरों को दाना डालने से इंसान को कितना नुकसान होता है। कबूतर को दाना डालने से आप गंभीर बीमारी की जकड़न में आ सकते है।
दरअसल, इन दिनों Give me Trees Trust के फाउंडर पीपल बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीपल बाबा कबूतरों को दाना डालने को लेकर बात कर रहें है। पीपल बाबा का कहना है कि कबूतर छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़ों को खाकर जिंदा रहने वाला पक्षी है। लेकिन लोग ऐसा करके एक अनचाहे खतरे को न्योता दे रहे हैं। क्योंकि एक कबूतर को अच्छी तरह से दाना खिलाया जाए तो वह साल भर में 12 किलो बीच कर देता है। पीपल बाबा बताते है कि कबूतर की बीट में कुछ परजीवी पैदा होते है जो हवा में इंफेक्शन फैलाते है जिससे इंसान के फेफड़ों को काफी घातक नुकसान पहुंचता है। जो अस्थमा का करण बनता है। इसके अलावा आपके घर के आसपास बने कबूतरों के घोंसले भी आपको खतरा पहुंचाते है।
शोध में हुआ खुलासा
पीपल बाबा के अनुसार, कबूतर की बीट सूख जाने के बाद पाउडर का रूप ले लेती है जो सांसों के जरिए हमारे भीतर पहुंच जाती है। इसी से फेफड़े की भयंकर बीमारी होती है। इसके अलावा कबूतरों पर हुए एक शोध में भी खुलासा हुआ है कि इनकी बीट की वजह से कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं।
फिर क्या खिलाएं कबूतरों को
ऐसे में पंछियों का भला कई तरीके से किया जा सकता है। आप कबूतर को दाना न डालें इसकी अपेक्षा आप उन्हें पानी पिला सकते हैं। आप अपने घरों से दूर खाली स्थानों पर कबूतरों के लिए पानी भरकर रख सकते हैं। क्योंकि यह कबूतरों की सेहत के लिए अच्छा होगा। साथ ही आप कई गंभीर बीमारियों को फैलने से बचा सकते हैं।