BHOPAL: कोरोना काल में दो साल बाद पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिरों में पवनपुत्र का महाभिषेक किया जा रहा है। भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ा रहे हैं। उन्हें पुष्प और मालाएं अर्पित करके पूजा अर्चना कर रहे हैं। आरती गा रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह 5:00 बजे से हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाने का उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। आज मंत्री विश्वास सांरग ने नरेला विधानसभा के भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर.1 में आयोजित सुंदरकांड एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर महाबली श्री रामभक्त हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नरेला विधानसभा के जनता नगर वार्ड 58 में आयोजित में भंडारा कार्यक्रम में सेवा कार्य कर धर्मलाभ अर्जित किया।
बिलासपुर में टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल: स्कूल की प्रधान पाठक को आए धमकी भरे कॉल, जानें क्या है पूरा मामला
Bilaspur teacher sleeping class Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां के सीपत स्थित शासकीय प्राथमिक...