India Weather Forecast: देश में बदलते मौसम के साथ अब भी जहां पर गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है वहीं पर आने वाले दिनों में गर्मी के और तेज बढ़ने के आसार मौसम विभाग ने जारी किए है। जहां पर 17 से 19 अप्रैल के दौरान राजस्थान समेत कई राज्यों में गर्मी बढ़ेगी।
जानें क्या है मौसम विभाग के पूर्वानुमान
यहां पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर कहा कि, 17 से 19 अप्रैल के दौरान राजस्थान में लू (Heat Wave) चलेगी और तेज गर्मी रहेगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 17-18 अप्रैल को भीषण गर्मी के हालात बन सकते है। इसके अलावा कहा कि, उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस विक्षोभ की वजह से 19 अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश के आसार बन सकते है।हिमाचल प्रदेश में 18 अप्रैल तक, जम्मू रीजन में 16-18 अप्रैल तक, यूपी व मध्य प्रदेश में 17-19 अप्रैल तक हीट वेव चलेंगी वहीं बिहार और गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में भी लू (Heat Wave) चलने की संभावना जाहिर की गई है।
Today’s Maximum Temperatures pic.twitter.com/fzY8WNN1jF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2022
19 अप्रैल के बाद इन राज्यों में होगी बारिश
यहां पर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगे बताया कि, अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस के करीब बढ़ने की संभावना है तो वहीं पर 19 अप्रैल के बाद बारिश होने की संभावना हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा गर्मी के आंकड़ो में पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।