Air India Employees Salary: एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर कंपनी ने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए वेतन चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का फैसला लिया है। जहां पर अब महामारी से पूर्व के स्तर पर वेतन बहाल किया जा रहा है।
जानें क्या किया बदलाव
आपको बताते चलें कि, बीते दिन मंगलवार को एयरलाइन के एक दस्तावेज से सामने आई जानकारी में खुलासा हुआ है। जिसमें इस साल एक अप्रैल से इन तीनों भत्तों को 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है. दस्तावेज के अनुसार केबिन क्रू सदस्यों के उड़ान भत्ते और वाइड बॉडी भत्ते में महामारी के दौरान क्रमश: 15 और 20 प्रतिशत की कटौती की गयी थी, जिन्हे 10 या 5 प्रतिशत के साथ बहाल किया जा रहा है।
कोरोना की वजह से पड़ा था असर
आपको बताते चलें कि, कोरोना वायरस की वजह से विमानन कंपनियों पर बुरा असर पड़ा था। जहां पर देश में सभी विमानन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी. एयर इंडिया के मंगलवार को जारी दस्तावेज के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन और वाइड बॉडी भत्ते में 35 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 40 प्रतिशत की कटौती की गयी थी जिसमें बदलाव किया गया है।