Alia-Ranbir Wedding: बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जहां बीते दिन 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए है वहीं पर इनकी शादी में आए कई खास मेहमानों ने समां बांधा है। इधर नई भाभी का स्वागत करने के लिए करिश्मा और करीना अंदाज भी खास नजर आया है।
दोनों बहनों ने भाई की शादी में बांधा समां
आपको बताते चलें कि, रणबीर की बहन रिद्धिमा के अलावा करीना और करिश्मा ने अपने भाई की शादी के फंक्शन में काफी इंजॉय किया जहां पर दोनों ने अपने भाभी आलिया को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें नई भाभी आलिया का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए करिश्मा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह आलिया और रणबीर को साथ मुस्कराते हुए फोटो के लिए पोज दे रही हैं. करिश्मा ने फोटो को कैप्शन दिया है, ‘इस ख़ूबसूरत कपल को बधाई. आप दोनों पूरी लाइफ एक दूसरे के साथ खुश रहे. कामना करती हूं. साथ ही उन्होंने हैसटैग लिखा है #familylove #merebhaikishaadihai। इसके अलावा करीना ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा कि, ‘ हमारा दिल प्यार से भरा है. हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है प्यारी आलिया।
View this post on Instagram