उत्तराखंड। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पौड़ी गढ़वाल ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सेंट थॉमस स्कूल के खिलाफ बिना लाइसेंस के कक्षाएं (1 से 8 तक) संचालित करने के लिए कार्रवाई की है और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, बिना लाइसेंस के स्कूल संचालित करने के मामले में पौड़ी जिले के एक ऐसे ही नामी स्कूल पर प्रशासन की गाज गिरी है। जहां पर खुले मिशनरी और स्कूल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सेंट थॉमस स्कूल में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न भरने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सेंट थॉमस स्कूल के खिलाफ बिना लाइसेंस के कक्षाएं (1 से 8 तक) संचालित करने के लिए कार्रवाई की है और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। pic.twitter.com/WqTsAp16l1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2022
आदेश जारी की कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फैसला लिया है। इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में कई खामियां मिली। आरटीई एक्ट-2009 के अन्तर्गत स्कूल को कक्षा एक से आठवीं तक क्लास चलाने की मान्यता नहीं मिली है, फिर भी यहां कई साल से कक्षाएं चल रही हैं।