शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट:
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का स्कूल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि नया सत्र 15 जून से शुरू होगा लेकिन शिक्षकों को 13 जून से आना होगा ताकि व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा सके।
साथ ही मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी परीक्षाएं और कॉपी जांचने की प्रक्रिया चल रही है। और गर्मी को देखते हुए हमने कलेक्टरों के माध्यम से यह काम सुबह करा रहे हैं।
https://www.youtube.com/shorts/W7hoSs_FMPE
MP School New Session : एमपी में स्कूलों का नय सेशन… इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान@schooledump @Indersinghsjp pic.twitter.com/B7sNxScBOj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2022