मुंबई। नीदरलैंड की आधिकारिक विमानन सेवा ‘केएलएम’ (KLM) ने बड़ी घोषणा हाल ही में की है जहां पर बेंगलुरु-एम्सटर्डम मार्ग पर 25 मई से विमान सेवाएं बहाल करने का फैसला किया गया है।
कोरोना की वजह से था प्रतिबंध
आपको बताते चलें कि, मार्च 2020 में, कोविड महामारी के कारण भारत ने सभी अधिसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था जिसके कारण केएलएम ने भारत में सेवाओं पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अब एयरलाइन ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि 25 मई से केएलएम बेंगलुरु और एम्सटर्डम के बीच हर हफ्ते तीन उड़ानों का संचालन करेगी।
Advertisements