bHOPAL :बीते दिन शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए इसी क्रम में मंत्रि-परिषद ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के पूर्व से स्वीकृत पदों में से रिक्त पदों के विरुद्ध 11 माह के लिये मेहमान प्रवक्ता के मानदेय वृद्धि की स्वीकृति दी गई। साथ ही मेहमान प्रवक्ता के रूप में 125 रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 5 घंटे प्रतिदिन) और एक माह में अधिकतम 14 हजार रूपये मानदेय निर्धारित किया गया है।
साथ ही लिए गए अहम फैसले
सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्द ही पटवारी भर्ती की सौगात मिलने वाली है। शिवराज सरकार जल्द ही पटवारी की परीक्षा कराने जा रही है।जिसमें लगभग 5 हजार 204 पद मंजूर किये गए हैं। बता दें यह निर्णय शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज ले लिया गया है। इस मामले पर गृह मंत्री ने कहा है कि, हम जल्द से जल्द आगामी समय में हम पूरी भर्तिंयां करने जा रहे हैं।