Indian Railway: देश की भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर सूचनाएं जारी होती रहती है अगर आप प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में यात्रा करते है तो आप इस खबर को जरूर जान लें। जहां पर अब अहमदाबाद-मुंबई रूट पर आज 12 अप्रैल 2022 से सप्ताह में 6 दिन ट्रेने चलेगी। जिसकी जानकारी भारतीय रेल (Indian Railways) की इकाई आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से जारी हुई है।
जानें क्या है IRCTC का बदलाव
आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बताते चलें तो, तेजस ट्रेन आपको गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बचे बाकी छह दिन उपलब्ध होगी. लंबे समय बाद इस ट्रेन के शिड्यूल को रीस्टोर किया गया है. इससे बड़ी संख्या में इस रूट पर सफर करने वाले लोगों को सुविधा होगी। बताते चलें कि, ट्रेन नंबर 82902/01 अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस से सफर के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। जिसका किराया 1480 रुपये बताया गया है।
Ahmedabad-Mumbai Tejas Express 82902/01 has been restored for full 6 days a week w.e.f 12.04.2022.
Experience and enjoy sumptuous food and beverages services on board.#TejasExpress pic.twitter.com/tYn3wIkG5Q
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 11, 2022
Tejas Express में मिलती है ये सुविधाएं
आपको बताते चलें कि, तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को बेहतरीन सुविधाएं देता है तो वही पर ट्रेन में पूरी तरह से एसी कोच हैं, जो मॉडर्न फैसिलिटी से लैस है. सफर के दौरान हाई क्वालिटी फूड और बेवरेजस सर्व किए जाते हैं, ताकि पैसेंजर्स सफर का पूरा लुत्फ ले सकें। बताते चलें कि, ट्रेन में आप 6 घंटे और 25 मिनट में अहमदाबाद जंक्शन से मुंबई पहुंच जाएंगे. यह ट्रेन अहमदाबाद से बजकर 40 मिनट पर चलती है और 13 बजकर 5 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाती है। इस ट्रेन के स्टॉपेज में नाडियाड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रूकती है।