मध्यप्रदेश। देश-विदेश की खबरों में जहां पर खरगोन की हिंसा को लेकर मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है वहीं पर अब इस मुद्दे पर राजनीति होने लगी है जहां पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
जानिए क्या कही औवेसी ने बात
आपको बताते चलें कि, इस मुद्दे पर मीडिया के सामने बोलते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक में जो भी हुआ वहां की सरकारों की रज़ामंदी से किया गया। मध्य प्रदेश में घर-दुकाने जलाई गई, किस कानून के तहत ये किया गया आप कानून बताइये। आस्था है तो आप सबसे पहले जो मांस बाहरी देशों में निर्यात होता है वो बैन कीजिए।
आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रूपए कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद https://t.co/4AzkjmMeVw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2022
मांस बैन नहीं करेगी सरकारी
इसमें आगे कहा कि, आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रूपए कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं।