UP MLC Election Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने एक और बड़ी जीत हांसिल की है। यूपी विधान परिषद (UP MLC Election Result 2022) के चुनाव की मतगणना आज की जा रही है। बीजेपी अबतक करीब 24 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। प्रदेश में ऐसा 40 साला बाद हो रहा है। जब विधान परिषद में बीजेपी जीत का परचम लहराती नजर आ रही है। इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों सदनों में बहुमत मिला थौ। 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वही समाजवादी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।
कौन कहां से जीता
गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीत चुके हैं. सीपी चंद ने सपा उम्मीदवार रजनीश यादव को हरा दिया है। वहीं सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है। बस्ती सिद्धार्थनगर से भी बीजेपी को जीत मिली है। यहां भाजपा के सुभाष यदुवंश ने सपा के संतोष यादव को हरा दिया है। वही वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीत चुकी हैैं। गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत चुके हैं। देवरिया-कुशीनगर सीट से भाजपा के रतनपाल सिंह ने जीत दर्ज की है। रतनपाल ने सपा के कफील खान को हराया दिया है। जौनपुर से भी भाजपा को जीत मिली है।
जौनपुर से बीजेपी के ब्रजेश सिंह ने सपा के मनोज यादव को हरा दिया है। रायबरेली से भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ने सपा के शंकर यादव सिंह को हराया हैै। आजमगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार विक्रांत सिंह रिशु जीते। अयोध्या से बीजेपी के हरिओम पांडेय, आगरा-फिरोजाबाद से बीजेपी के विजय शिवहरे, बहराइच से बीजेपी की प्रज्ञा तिवारी, लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान, फतेहपुर-कानपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान, गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार, बलिया से बीजेपी के रविशंकर सिंह, फर्रुखाबाद से बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी, प्रयागराज-कौशाम्बी से बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से बीजेपी के रमा निरंजन, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता और देवरिया से बीजेपी के डॉ.रतन पाल सिंह की जीत हो चुकी है।