झारखंड। इस वक्त की बड़ी खबर बाबानगरी देवघर से सामने आ रही है जहां पर पर्यटन स्ठल त्रिकूट पर्वत पर रोप-वे हादसे के बाद लोगों की जिंदगी की डोर अब भी अटकी है जहां पर आज फिर लोगों का निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है जहां पर 5 घंटे के बाद तीन ट्रॉलियों में फंसे 12 को निकाल लिया गया तो वहीं पर अन्य 2 को निकालना अभी बाकी है।
सेना के अलावा जुटी है NDRF और ITBP के जवान
आपको बताते चलें कि, आज मंगलवार को शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के अलावा एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान भी जुटे हैं। जहां पर एयरफोर्स के जवानों ने हेलिकॉप्टर से 2500 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर रोप-वे की तीन ट्रॉलियों में फंसे 12 को बाहर निकाल लिया है तो वहीं पर अन्य को निकालने का प्रयास जारी है। बता दे कि, बीते दिन सोमवार को सेना, वायुसेना, ITBP और NDRF की टीमों ने 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए कई लोगों को बाहर निकाला था। इससे पहले दो दिन में 45 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
रेस्क्यू के बीच हुआ दर्दनाक हादसा
आपको बताते चलें कि, लगातार बीते दिनों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया था। ट्रॉली में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने के दौरान एक शख्स अचानक नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तुरंत ही राहत और बचाव कार्य रोक दिया गया था। इस घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर दुख जताया। इसके अलावा जांच के निर्देश दिए है।
पढ़ें ये खबर भी-
झारखंड: बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास आपस में टकराई दो कारें, हादसे में 10 पर्यटक हुए घायल