नई दिल्ली। आज यानि मंगलवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने भारत को बड़ी उपलब्धि दी है जहां पर वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर (Chinook Helicopter) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जहां पर चिनूक ने भारत में सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड बनाया।
देश मे पहली बार किया कारनामा
आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को चिनूक हेलिकॉप्टर ने चंडीगढ़ से असम के जोरहट के लिए नॉन स्टाप उड़ान भरते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है जहां पर हेलीकॉप्टर ने साढ़े सात घंटे में बिना रुके पूरी कर 1,910 KM की दूरी को चिनूक ने सबसे अधिक दूरी का रिकॉर्ड बनाया। बताते चलें कि, यह उपलब्धि भारत के नाम पहली बार मिली है।
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
इस कारनामे को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि चिनूक हेलिकॉप्टर ने असंभव को संभव कर दिखाया है। इस हेलिकॉप्टर ने एक बार फिर अपनी क्षमता को साबित किया है। भारत ने चिनूक हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदे हैं।
भारत और अमेरिका के बीच हुआ था करार
आपको बताते चलें कि, चिनूक हेलीकॉप्टर को लेकर साल 2015 के सितंबर में भारत और अमेरिकी सरकार के अनुबंध हुआ था जहां पर इस दौरान 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स खरीदे गए थे। अगस्त 2017 में रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत से छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक भारी मालवाहक हेलीकॉप्टर अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की थी। जिसके बाद 2019 में भी चार हेलीकॉप्टरों की पहली खेप गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पहुंची थी।