Pakistan Politics: पाकिस्तान में सियासी घमासान मचा हुआ है वही पर दूसरी तरफ देश का अगला पीएम कौन होगा इसे लेकर असंमजस बना हुआ है जहां पर पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के नाम पर मोहर लगने वाली है। जिनके आज शाम शपथ लेने की जानकारी मिली है।
नेशनल असेंबली का सत्र हुआ शुरू
आपको बताते चलें कि, नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के पीएम को लेकर चल रहे मुद्दे पर कार्यवाही शुरू हो गई है। इसके अलावा इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सभी सांसदों ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है. वहीं, इमरान खान के छह करीबी बिना इजाजत देश नहीं छोड़ सकेंगे। बताया जा रहा है कि, आज शाम 8 बजे तक शरीफ अपने पद की शपथ ले सकते है। नई कैबिनेट में बिलावल भुट्टों का नाम भी जुड़ सकता है।
PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती का बयान
यहां पाकिस्तान में चल रही पीएम पद की बहस के बीच जम्मू-कश्मीर की PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि, भुट्टो साहब कहते थे कि हिंदुस्तान लोकतंत्र में जम्हूरियत के शोरगुल से ज़िदा है आज मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी वहां की जम्हूरियत का शोरगुल चल रहा है। हम चाहेंगे कि पाकिस्तान भी एक स्थिर देश बने।