शहडोल ब्रेकिंग| शहडोल में हाथियों का कहर लगातार जारी है। दरअसल यह घटना है ग्राम मोहानी के चौधरीटोला की जहां 9 हाथियों ने उत्पात मचाया है। इन हांथियों ने उत्पात मचाते हुए कई मकाना को में तोड़-फोड़ की और कई लोगों की जान माल का नुकसान पहुंचाया।
प्रशासन ने उठाया कदम
प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए हाथियों के रास्ते में आने वाले 12 गांवों के 350 लोगों को पंचायत और स्कूल भवनों में शिफ्ट कराया है। वहीं एक दूसरे को सचेत करने के लिए ग्रामीण एक दूसरे को थाली बजाकर सूचना दे रहे हैं। वहीं ये टीमें हाथियों से 100 से 200 मीटर की दूरी पर पटाखा, ट्रेंकुलाइज गन, लाठी और मशाल लेकर चल रहे हैं ताकि गांव वालों को सचेत कर सकें।
बांधवगढ़ रिजर्व से आया हाथी पकड़ने का दस्ता
वहीं हांथियों के उत्पात को देखते हुए बांधवगढ़ रिजर्व से हांथी पकड़ने का दस्ता भी पहुंचा है।
अब तक 5 लोंगोें को कुचल चुका है दल
हाथियों का दल अब तक 5 ग्रामीणो को कुचल कर मार चुका है और बीती रात मोहानी में देखा गया है।
शहडोल से अजय नामदेव की रिपोर्ट