सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर को तेजी से लाइक और रीट्वीट भी किया जा रहा है। तस्वीर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बुजुर्ग से बड़े ही आत्मीयता के साथ मुलाकात कर रहें है। तस्वीर सांसद भवन की बताई जा रही है। वायरल तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा है कि आखिरकार यह बाबा कौन है जिनसे पीएम मोदी बड़े आत्मीयता के साथ मुलाकात कर रहें है।
दरसअल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में बुजुर्ग बाबा और कोई नहीं बल्कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी के पिता अमर सिंह सोलंकी है। जिन्हें बाबा के नाम से पुकारा जाता है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के पिता ने पीएम मोदी से संसद भवन में मुलाकात की थी। हालंाकि यह मुलाकात सामान्य तौर पर हुई। लेकिन मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अमरसिंह सोलंकी से उनकी क्षेत्रीय भाषा में खेती किसानी के बारे में बात की तो अमर सिंह के लिए वो पल अवस्मरणीय रहा।
अपने पिता की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि धन्य हंू मैं.. माननीय मोदी जी से बाबा की भेंट। जो मुझे आप जैसे महान व्यक्तित्व के सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मेरे पिताजी आदरणीय श्री अमरसिंह सोलंकी की आत्मीय भेंट कर क्षेत्रीय भाषा में खेती बाड़ी की वार्तालाप
धन्य हूँ मैं…!
माननीय मोदी जी से बाबा की भेँट।
जो मुझे आप जैसे महान व्यक्तित्व के सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मेरे पिताजी आदरणीय श्री अमरसिंह सोलंकी की आत्मीय भेंट कर क्षेत्रीय भाषा में खेती बाड़ी की वार्तालाप pic.twitter.com/WA3RXxj704
— Dr. Sumer Singh Solanki (@DrSumerSolanki1) April 7, 2022