Amarnath Yatra: कोरोना के संकट के दो साल बाद जहां पर धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध हट गए है वही पर 30 जून से श्रृद्धालुओं के लिए अमरनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले है जिसे लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
जानिए कैसे कर सकेगे रजिस्ट्रेशन
आपको बताते चलें कि, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार यात्रा मे शामिल होने वाले भक्तो को रजिस्ट्रेशन करने के लिए देश भर में विभिन्न बैंकों के अलावा श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प के जरिए ऑनलाइन भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखाओं में भी होगा। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जम्मू और कश्मीर बैंक की 446 शाखाओं के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक और देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 100 शाखाओं को चुना गया है। बताया जा रहा है कि, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जम्मू-कश्मीर के रामबाण में इस बार एक यात्री निवास बनाया गया है जिसमें 3000 श्रद्धालु ठहर सकेंगे।
30 जून से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा