गुजरात से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। गुजरात के आणंद में कांग्रेस के एक विधायक को एमए की परीक्षा देते वक्त नकल करने के मामले में पकड़ा गया है। उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया। नकल करते पकड़े जाने वाले कांग्रेसी विधायक का नाम इंद्रजीत सिंह परमार है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाएं सोमवार 4 अप्रैल 2022 से शुरू हुई हैं। इसी क्रम में महुधा से कांग्रेस विधायक इंद्रजीत सिंह परमार भी 5 अप्रैल 2022 को आणंद के एक परीक्षा केंद्र पर MA की परीक्षा देने के लिए आए थे। इस बीच वो परीक्षा केंद्र में मोबाइल के साथ पकड़े गए।
खबरों के अनुसार सरदार पटेल विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के चौथे और छठे सेमेस्टर के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर के तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई थी। आणंद शहर में नए बस अड्डे के पास स्थित पटेल कॉलेज को भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था, जहां मंगलवार की सुबह महुधा विधानसभा से कॉन्ग्रेस के विधायक इंद्रजीत सिंह परमार एमए की परीक्षा देने के लिए आए थे।
कांग्रेस विधायक का बयान
महुधा से कांग्रेस के विधायक इंद्रजीत सिंह परमार ने नकल की बात से साफ इनकार किया है। जब इस मामले में अधिक जानकारी के लिए फोन पर उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे थे और जल्दबाजी के कारण वो अपना मोबाइल फोन जेब में ही भूल गए। उन्होंने ये भी कहा कि जब परीक्षा हॉल में निरीक्षक ने यह देखा तो उस समय तुरंत मोबाइल बाहर रख दिया गया और उनके खिलाफ कोई नक़ल का मामला नहीं था। वही सरदार पटेल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति निरंजन पटेल ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के किसी भी मामले की जानकारी से इनकार किया है। उनका कहना था कि संबंधित लोगों के खिलाफ एक्शन परीक्षा विभाग लेगा।