आज जे.के. हॉस्पिटल के पास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में हुए एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोबर धन प्लांट का भूमि-पूजन किया। साथ ही इस कार्यक्रम में सीएम ने अमृत मिशन द्वारा निर्मित 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही जे.के. हॉस्पिटल के पास नव-निर्मित पुल का लोकार्पण किया।
गोवर्धन प्लांट
यह प्लांट नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भोपाल शहर से निकलने वाले 400 टन गीले कचरे एवं गोबर से बायो सी.एन.जी. निर्माण के लिए स्थापित किया है। साथ ही इसके माध्यम से इसके आस-पास के गाँवों को जोड़ा जायेगा, जिससे किसानों को जैविक खाद उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट से निर्मित बायो सी.एन.जी. लगभग 250 सिटी बसों को मार्केट रेट से 5 रूपये कम पर मिलेगी। जिससे प्रतिवर्ष एक लाख 5 हजार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी।आपको बता दें कि प्लांट की स्थापना में अनुमानित खर्च 80 करोड़ रूपये आयेगा, जो कार्यरत एजेंसी द्वारा ही वहन किया जायेगा। साथ ही इससे नगर निगम को प्रतिवर्ष एक करोड़ 66 लाख रूपये की रायल्टी भी मिलेगी।
और भी…
बता दें अमृत योजना में 223 करोड़ रूपये से निर्मित 6 सीवेज ट्रीटमेंट का लोकार्पण किया गया है। साथ ही जमुनिया छीर, बंसल हॉस्पिटल के पीछे, नीलबड़, सनखेड़ी, मक्सी और प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल में निर्मित ट्रीटमेंटट प्लांटों का भी लोकार्पण हुआ है।