मध्यप्रदेश समेत देशभर में राम नवमी को लेकर तैयारियां की जाने लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से एक अपील की है। सीएम शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि रामनवमी को भव्यता और अद्भुत ढंग से मनाई जाए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर राम मंदिर में दीप जलें। सीएम शिवराज ने आज कहा कि प्रदेश भर में राम नवमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। चित्रकूट और ओरछा में उत्साह का माहौल है यहां विशेष आयोजन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं। ये देश भगवान राम से पहचाना जाता है, बिना राम के इसकी कल्पना भी असंभव है। इसलिए मेरी अपील है कि इस राम नवमी पर हर राम मंदिर में दीप जलें और आरती हो। रामनवमी पूर्ण भव्यता और दिव्यता के साथ मनाई जाएगी।
भगवान राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं।
मेरी अपील है कि इस राम नवमीं पर हर राम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन और आरती हो।
रामनवमी पूर्ण भव्यता और दिव्यता के साथ मनाई जाएगी: CM pic.twitter.com/ShPYlHeNHx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 5, 2022