भोपाल। मार्च में ही जून जैसी भीषण गर्मी अपना कहर ठा रही है। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए भोपाल स्कूलों द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें प्रदेश में 30 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों ने समय में बदलाव किया है। जिसके बाद दोपहर 12 से 12:30 तक कक्षाओं की छुट्टि कर दी जाएगी।
दो पालियों में कक्षाएं होंगी संचालित —
शहर के एरेरा कॉलोनी स्थित सेंट जोसेफ कोड में कक्षाओं का समय सुबह 7:20 से 12:30 कर दिया गया है। इसके पहले यहां स्कूल की टाइमिंग 7:40 से 1:30 तक थी। जिसमें एक घंटे की कटौती की गई है। आपको बता दें भोपाल में दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि शिक्षकों के लिए समय यथावत रहेगा।