भोपाल के प्रसिद्थ इंजनयरिंग कॉलेज मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) में फर्स्ट और सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। जूनियर्स का कहना है कि सीनियर्स उन्हें लगातार थप्पड़ मारते हैं, मुर्गा बनाते हैं और उन पर स्मोकिंग के लिए भी दबाव बनाया जाता है। थर्ड ईयर के छात्र जूनियर्स को कैंपस के बाहर घूमने भी नहीं जाने दे रहे हैं। जूनियर्स को क्लास रूम से लेकर फुटपाथ और हॉस्टल तक में रैगिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में UGC की एंटी रैगिंग कमेटी से गोपनीय शिकायत की गई है। यह शिकायत 31 मार्च को ऑनलाइन की गई थी। जिसके बाद नई दिल्ली से जांच के निर्देश मैनिट की एंटी रैगिंग कमेटी को दिए गए। इस संबंध में मैनिट प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
UGC की एंटी रैगिंग कमेटी से गोपनीय शिकायत
बता दे कि छात्रों ने यूजीसी की एंटी रैगिंग कमेटी में आनलाइन शिकायत की थी। जिसके बाद यूजीसी ने संज्ञान लिया है। वहीं जब इस मामले पर कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी के चेयरपर्सन सीएम कृष्णा से बात की गई तो उन्होंनें शिकायत पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है।
रैगिंग हो तो यहां करें शिकायत रैगिंग का करें विरोध
- Anti-Ragging Helpline No. 1800-180-5522
- E-mail : [email protected]
- Website: www.antiragging.in and www. amanmovement.org