Covaxin : देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा जहां थमता जा रहा है वहीं पर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की प्रक्रिया जारी है जहां पर हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सिन (Covaxin) को अपने कोवैक्स प्रोग्राम से हटा दिया है।
WHO की कार्रवाई के बाद कंपनी का आया स्पष्टीकरण
आपको बताते चलें कि, बीते दिन शनिवार को WHO की तरफ से हुई कार्रवाई के बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण सामने आया है। जिसे लेकर कंपनी ने कहा कि, कोवैक्सिन कोविड से सुरक्षा देने के लिए पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। जिन लोगों ने कोवैक्सिन के डोज लिए हैं, उनके वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र भी वैलिड हैं। बताया कि, कोवैक्सीन का प्रोडक्शन कंपनी द्वारा फिलहाल कम कर दिया गया है।
सबसे प्रमुख दवा का दिया हवाला
यहां पर भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को सबसे प्रमुख दवा करार देते हुए कहा कि, कोवैक्सिन की गुणवत्ता से किसी भी समय समझौता नहीं किया गया है। COVID-19 के आपातकाल में बचाव के लिए कोवैक्सीन सबसे प्रमुख दवा थी। वैक्सीन बनाने के लिए कंपनी ने सारे मापदंड कठोर रखे थे।