उत्तर प्रदेश। इन दिनों भारत में कोरोना का प्रतिबंध हटने के साथ ही भारत में विदेशी दौरे शुरू हो गए है जहां इन दिनों नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए है जिसे लेकर ही आज यानि 3 अप्रैल को वे उत्तरप्रदेश के वाराणसी पहुंचे जहां पर पत्नी सहित काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए।
बाबा कालभैरव मंदिर के किए दर्शन
आपको बताते चलें कि, वाराणसी पहुंचकर नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। बता दें कि, बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया। इस दौरान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे है। बता दें कि, आज के तय कार्यक्रम के अनुसार कालभैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ और नेपाली मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद दोपहर बाद शेर बहादुर देउबा वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। pic.twitter.com/vi1TCUm3M9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2022