राजधानी भोपाल के जय प्रकाश जिला अस्पताल (BHOPAL: JP HOSPITAL) जो कि 1250 के नाम से भी मश़हूर है, के टायलेट में एक युवती का शनिवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया । आपको बता दें मृतक दीपिका एक दिन पहले ही पेट में गांठ का इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हुई थी। और अपना पूरा इलाज कराने से पहले ही वह नहीं रही। इस पूरे घटनाक्रम पर अस्पताल प्रबंधन ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका व्यक्त की है।
पेट का कराने आई थी इलाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय दीपिका जेपी नगर में परिवार के साथ रहती है। उसके पेट में गांठ होने की वजह से परिजनों ने शुक्रवार को उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था। युवती शनिवार सुबह अपने रिश्तेदार के साथ सुलभ शौचालय नहाने के लिए गई। काफी देर तक दीपिका बाहर नहीं आई तो बाहर खड़े रिश्तेदार की तरफ से आवाज दी गई। लेकिन दीपिका की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद शौचालय का दरवाजा परजनों द्वारा तोड़ा गया। जैसे ही परिजन अंदर पहुंचे दीपिका बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़ी थी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना
आपको बता दें एक साल पहले कोरोना काल में एक ऐसी ही वारदात हुई थी जिसमें एक होमगार्ड जवान का शव भी शौचालय में मिला था।
वहीं, अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि शनिवार सुबह दीपिका अपने रिश्तेदार के साथ सुलभ शौचालय में नहाने गई थी। मृतका दीपिका के पेट में गाठ थी। जिसका इलाज चल रहा था। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और उनका कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चल पाएगा।