Sri Lanka: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी रहता है वहीं पर इन दिनों श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है जहां लोगों को महंगाई और आवश्यक चीजों की कमी से जूझना पड़ रहा है। जहां पर खबर है कि, नेटब्लॉक्स मेट्रिक्स ने आर्थिक संकट को देखते हुए आज यानि 3 अप्रैल की मध्यरात्रि से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, वाइबर और यूट्यूब को आज से बंद कर दिया है।
1 अप्रैल से लागू है सार्वजनिक आपातकाल
आपको बताते चले कि, लगातार बढ़ रहे संकट को देखते हुए हाल ही में देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 1 अप्रैल की मध्य रात्रि से तत्काल प्रभाव के साथ सार्वजनिक आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि, आपातकाल घोषित करने का कारण आर्थिक संकट के कारणों से निपटना है। बता दें कि, श्रीलंका में दवाओं और ईधन की आवश्यकताओं के अलावा बिजली की समस्या भी बनी हुई है।. श्रीलंकाई जनता को 13 घंटे तक बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है. कागज की कमी के कारण स्कूल की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि दवाओं की कमी के कारण देश में अधिकांश जगहों पर अस्पताल बंद हो गए है।
लोगों ने किया था प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि, लगातार बढ़ रही मंहगाई को देखते हुए बीते 31 मार्च को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोलंबो शहर के ज्यादातर इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया बता दें कि, श्रीलंका पर 51 अरब डॉलर कर्ज के बोझ तले दबा है जिसके पास मात्र 2.31 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है।