भोपाल। चैत्र नवरात्रि शुरू हो Indian Railway IRCTC चुकी हैं। ऐसे में मैहर के दर्शन की MP Rail News इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रेलवे ने नवरात्रि पर मैहर में लगने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर कई सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है। इन ट्रेनों में कुर्ला-गोरखपुर, कुर्ला- छपरा, चेन्नई- छपरा, सिकंदराबाद-दानापुर, वलसाड- मुजफ्फरपुर, एलटीटी- गुवाहाटी, सूरत- छपरा और एलटीटी- प्रयागराज ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा रतलाम से होकर जाने वाली 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को स्पेशल किराया के साथ 4 अप्रैल से चलाया जाना तय हुआ है।
चलेगी 12 कोचों की स्पेशल ट्रेन —
आपको बता दें सुपर फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज के अलावा रेलवे द्वारा कटनी से मैहर होकर सतना के लिए 12 कोचों की मेला स्पेशल ट्रेन नं. 01127 चलाना भी तय किया है। जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल यानि शनिवार से कटनी से सुबह 5:45 बजे रवानगी के साथ हो चुकी है। जो रविवार सुबह 7:40 मैहर और सतना सुबह 9:15 बजे पहुंचेगी। आपको बता दें वहीं इसकी वापसी में सतना से सुबह 10:40 बजे चलकर मैहर 11:25 बजे पहुंचकर वापस कटनी 13:45 बजे पर होगी। ये ट्रेन 16 अप्रैल के मध्य तक चलाई जाएगी।
ये ट्रेन भी हुई शुरू —
1 अप्रैल से कटनी-भुसावल-कटनी पैसेंजर ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों में स्लीपर व एसी कोच लगाए गए। कटनी-भुसावल ट्रेन में एक एसी, स्लीपर कोच व जनरल कोच सहित 12 डिब्बे लगे हैं। यह पिपरिया, इटारसी,हरदा, खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर सहित अन्य स्टेशन पर रुकेगी। इसका संचालन भी इटारसी से सुबह 9.20 हो चुका है। जो अपरान्ह 15.40 को खंडवा पहुंचीं। 2 अप्रैल से कटनी से भुसावल ट्रेन सेवा भी शुरु हो चुकी है।
2 अप्रैल से मैहर रूकने वाली 16 सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस की लिस्ट
- ट्रेन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
- ट्रेन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12791/12792 सिकंराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- ट्रेन 19051/19052 वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस।
- ट्रेन 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
- ट्रेन 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस।
- ट्रेन 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ठहराव लेकर चलेंगी।
ये ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद्द
- बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 1 से 30 अप्रैल, 2022 तक रद्द रहेगी।
- बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 से 30 अप्रैल रद्द रहेगी।
- रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अप्रैल से 1 मई तक रद रहेगी।
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी।
- बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 31 मार्च को रद्द थी।
- रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
- गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल स्पेशल 1 अप्रैल रद्द रहेगी।
- झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल स्पेशल 2 अप्रैल को रद रहेगी।
- टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 1 अप्रैल रद रहेगी।
- बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 2 अप्रैल 2022 को रद रहेगी।