नेपाल के प्रधानमंत्री इन दिनों भारत में है। इस दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के नेताओं की उपस्थिति में भारत और नेपाल के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए और दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।
भारतीय पेमेंट सिस्टम RuPay नेपाल में चलेगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के साथ संयुक्त रूप से इस भारतीय पेमेंट सर्विस सिस्टम RuPay लॉन्च किया और जयनगर (भारत) से कुर्था (नेपाल) के बीच क्रॉस बॉर्डर पैसेंजर ट्रेन सर्विस को भी हरी झंडी दिखाई। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि नेपाल की शांति, समृद्धि और विकास की यात्रा में भारत एक दृढ़ साथी रहा है और हमेशा रहेगा।
कई समझौंतो पर हुए दस्तख़त
दोनों देशों के बीच हुए पहले समझौते में भारत की अगुवाई में शुरू हुए इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल हुआ नेपाल। दूसरे समझौते में रेलवे क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर समझौता किया गया। तीसरे में नेपाल को पेट्रोलियम उत्पाद आपूर्ति पर करारनामा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के बीच एमओयू।
सीमा विवादों को लेकर हुई चर्चा
यात्रा के दौरान शेर बहादुर देउबा ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि भारत के साथ नेपाल के संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं। पीएम मोदी और मैंने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद मुद्दे पर चर्चा की। मैंने पीएम मोदी से द्विपक्षीय तंत्र की स्थापना के माध्यम से इसे हल करने का आग्रह किया। भारत और नेपाल ने अपने संबंधों को विस्तार देने और नई ऊंचाइयों पर पहुंचान के लिए रेलवे, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में 4 समझौतों को अंतिम रूप दिया।