भोपाल। राजधानी भोपाल वासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है। नए वित्त वर्ष में लोकल बस ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है। आपको बता दें भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने शहर में संचालित सिटी बस के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। सिटी बसों में आज से ही बढ़ा हुआ अधिक किराया देना होगा। आपको बता दें किराए में 1 से 3 रुपये तक कि वृद्धि हुई है।
ऐसे समझे किराए का हिसाब —
- बढ़े हुए किराए के बाद अब 0 से 2 किलोमीटर तक लो फ्लोर बस का किराया ₹7 और एसी लो फ्लोर बस का ₹9
- वही 2 किलोमीटर से 3 किलोमीटर तक नॉर्मल बस का किराया 12 और एसी बस का ₹14 देना होगा
- 7 किलोमीटर के लिए लो फ्लोर बस का किराया 15 और एसी लो फ्लोर बस का किराया ₹19
- 10 किलोमीटर के लिए लो फ्लोर बस का किराया ₹19 और एसी लो फ्लोर बस का किराया ₹22 होगा
- वहीं 25 किलोमीटर के लिए लो फ्लोर बस का किराया ₹32 और एसी लो फ्लोर बस का किराया ₹33
- 0 से 34 किलोमीटर के लिए नॉर्मल बस का किराया 37