Bihar News: प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर राजगीर नेचर सफारी में बड़ा हादसा हुआ है जहां पर ज़िप लाइन स्टैंड से टकराने के बाद एक महिला पर्यटक टकरा गई। घटना में महिला बाल-बाल बच गई है। बता दें कि, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका निर्माण कराया गया था।
वायरल वीडियो पर DFO ने कही बात
आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बिहार के राजगीर नेचर सफारी के DFO विकास अहलावत ने बयान दिया है। जिसमें कहा कि, वायरल वीडियो हमारे पास भी आया है घटना के समय वन विभाग के प्रशिक्षक टावर पर मौजूद थे, इस बात का हम खंडन करते हैं कि जब यह घटना घटी तो कोई भी प्रशिक्षक वहां उपस्थित नहीं था।
#WATCH बिहार: राजगीर नेचर सफारी में एक महिला पर्यटक ज़िप लाइन स्टैंड से टकराने के बाद बाल-बाल बची। घटना का वीडियो वायरल है। pic.twitter.com/aM3YukBj42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022