RRB NTPC Revised Result 2022 : भारतीय रेलवे ने रेलवे की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को खुशखबरी दी है जहां पर आज यानि 30 मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) भर्ती का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि, रिजल्ट में आई खामियों को लेकर एक बार फिर रिजल्ट जारी किया है।
20 गुना अभ्यर्थियों को किया पास
आपको बताते चलें कि, संशोधित परिणाम में इस बार एनटीपीसी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों को पास किया गया है। बताया जा रहा है कि, एक हफ्ते रेलवे रिजल्ट जारी किया है जिसे अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाना था। बताते चलें कि, यह रिजल्ट एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 के परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार किया गया है। वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं। कहा जा रहा है कि, जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया था उन्हें पास माना जाएंगा।
यहां से करें रिजल्ट चेक
RRB अहमदाबाद — rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर — rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद — rrbald.gov.in
RRB बैंग्लोर — rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल — rrbbhopal.gov.in
RRB भुवनेश्वर — rrbbbs.gov.in
RRB चंडीगढ़ — rrbcdg.gov.in
RRB चैन्नई — rrbchennai.gov.in
RRB बिलासपुर — rrbbilaspur.gov.in
RRB मलदा — rrbmalda.gov.in
RRB गुवाहटी — rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू — rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता — rrbkolkata.gov.in
RRB मुबंई — rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर — rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना — rrbpatna.gov.in
RRB रांची — rrbranchi.gov.in
RRB Secunderaba — rrbsecunderabad.nic.in
RRB सिलीगुड़ी — rrbsiliguri.gov.in
RRB तिरुवनंतपुरम — rrbthiruvananthapuram.gov.in