भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में SECT College अपनी एक पहचान बना चुके सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन ,भोपाल द्वारा एनएसएस यानि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार यानि 28 मार्च को सबसे पहले प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
जिसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा पीटी, योगा और परियोजना में गांव की नालियों और रोड की सफाई कर स्वच्छ भारत का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि गवर्नमेंट राजा भोज महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ, किरण भट्टी रहीं।
इस दौरान उन्होंने नशामुक्ति के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि “नशा न सिर्फ जो व्यक्ति करता है उसके लिए घातक है बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिए नुकसान दायक है। इसलिए बुरी आदतों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशे के कारण होने वाले नुकसान की पूर्ति नहीं की जा सकती। हमे स्वयं के साथ-साथ अपने आस पास रहने वाले लोग जो नशे का सेवन करते हैं उन्हें भी इस नशे से बचाना होगा। कार्यक्रम में शाम को सभी ग्रामीण बच्चो के साथ स्वयंसेवकों ने खेल कूद का आयोजन किया। साथ ही नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिये प्रेरित भी किया।