Chhatisgarh News: देश-दुनियाभर की तमाम ताजातरीन खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जिले में सीरियल IED ब्लास्ट होने से डीआरजी के 2 जवान घायल हुए जिनका इलाज अस्पताल में जारी किया जा रहा है।
जानें पूरी खबर
यहां पर मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि, नारायणपुर जिले के कुरुस्नार थाना क्षेत्र में IED ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि, इस नारायणपुर जिले के ग्राम कोडोली और झारवाही की ओर ITBP और DRG की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन पर निकली थी जहां लगभग 9 बजे नक्सलियों द्वारा सीरियल IED ब्लास्ट किया उसी दौरान घटना में घायलों का अस्पताल में इलाज के बात हालात खतरें बाहर बताई जा रही है।
Chhattisgarh | Two District Reserve Guards (DRG) injured in serial IED blast triggered by Naxals in Kurusnar Police Station limits: SP Narayanpur, Sadanand Kumar
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 29, 2022
एसपी सदानंद ने की पुष्टि
इस घटना की पुष्टि एसपी सदानंद कुमार ने की, और बताया कि DRG जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED की चपेट में आ गए।