दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की खबर सामने आई थी वहीं पर आज यानि 29 मार्च को भीषण आग अभी भी जारी है। जहां पर इस जगह पर आग का धुंआ अब भी नजर आ रहा है। बताते चले कि, घने धुएं की तस्वीरे सामने आई है।
मंत्री राय ने जारी जांच के आदेश किए जारी
आपको बताते चलें कि, बीते दिन सामने आई खबर पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संज्ञान लिया था। जहां पर घटना की जांच करने के आदेश जारी करने के अलावा जांच रिपोर्ट गले 24 घंटों में सौंपने की बात भी कही गई थी। फिलहाल घटना स्थल पर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है।घटना के 19 घंटे बाद भी कुछ-कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। इस घटना के बाद उठे धुएं के गुबार का असर आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया।
दमकल विभाग ने दी जानकारी
इसे लेकर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजदू हैं। दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने का काम अब भी जारी है और प्रशीतन की प्रक्रिया पूरी होने में अभी कुछ और घंटे लग सकते हैं। विभाग के अनुसार, गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को अपराह्न ढाई बजे मिली थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली: गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के बाद घना धुआं दिखा। https://t.co/vko8RGtnoA pic.twitter.com/6Tb04NWqT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
पढे़ं ये खबर भी-
Delhi Fire Incident: भीषण आग से दहल उठी गाजीपुर लैंडफिल साइट, पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं