भोपाल। स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एक समिति बनाई गई है। इस समिति का काम अमान्य आवेदनों, अभ्यावेदनों और उनके निराकरण का होगा। यह समिति नए सिरे से आवेदनों और अभ्यावेदनों का परीक्षण भी करेगी। इसमें आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा गठित समिति में संचालक केके द्विवेदी, अपर संचालक डीएस कुशवाह और अपर संचालक (वित्त) संजय कुमार शामिल है। बता दें कि परीक्षा को लेकर एलाइड सब्जेक्ट और डबल डिग्री जैसे कई मुद्दों को लेकर यह समिति बनाना पड़ी।
गौरतलब है कि कई उम्मीदवारों ने यह आरोप लगाया था कि भर्ती के कई नियम स्पष्ट नहीं हैं। जैसे एक समय में दो डिग्री से लेकर एलाइड सब्जेक्ट तक का मुद्द उठा। इसके कारण दोनों कोर्स नियमित, दोनों कोर्स प्राइवेट/ दूरस्थ शिक्षा से, एटीकेटी के कारण एक साथ दो डिग्री, डबल डिग्री, एक नियमित कोर्स के साथ एक प्राइवेट अथवा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से प्राप्त डिग्री, सभी विषयों के विभिन्न एलाइड सब्जेक्ट और माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी विषय के लिए स्नातक में अंग्रेजी भाषा के संबंध में परीक्षण किया जाएगा।